कंप्यूटर वर्ल्ड हिंदी

कंप्यूटर वर्ल्ड हिंदी
click here

5 सित॰ 2012

मानवता कभी साथ नहीँ छोडती हम अनदेखा कर देते है।

"बिल्ली" (Cat) को कौन नही जानता इस शब्द को सुनते ही हमारे जेहन मे जो दुसरा शब्द आता वो हैँ "दुध" जी हाँ बिल्ली दुध चोरी करके पिने मे माहिर होती हैँ । आये दिन एक cat से परेसान था
क्योकि हर दिन कुछ ना कुछ चट कर देती। गुस्सा इतना आता कि मन करता कि इसे जान से मार डालू लेकिन आज उसे जब पडोसी के घर जो आज सुबह कही दो तिन दिन के लिये गये थे उनहौने खीडकी मेँ जिनसे अकसर CAT आ जाया करती थी उसमेँ कच्चे आयरन के तार का फंदा लगाया था जिसमेँ बिल्ली बुरी तरह फस गयी थी एक बार तो सोचा जाने दो मुसीबत टलेगी पर तडपता देखकर रहा नही गया बिल्ली का काम हैँ ऐसा करना ओर हमारा इनसान होने के नाते इनको बचाने का पर इतना कोन करता आखिरकार मैने उसे देखकर अनदेखा किया और अपने घर आ गया । आखिरकार मुझसे रहा नही गया और अभी अभी प्लास लेकर गया और उसके सारे फंदे काट दिया बेचारी आजाद तो हो गयी पर मेरे मन मेँ एक सवाल छोड गयी कि क्यो हम मानवता को जानते हुए इसका पालन नहीँ करते? क्यो रास्ते मे घायल को छोड देते कि हमे किसी लफडे मेँ नहीँ पडना आखिरकार क्यो हम इसे जानते हुए महसुस करते हुए मानवता इसानियत को अनदेखा कर देते हैँ?

----------
Sent from my Nokia phone

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...